जिला परिषद के लिए 27 तथा पंचायत समिति चुनाव के लिए 213 उम्मीदवार  मैदान में: विनय बबलानी

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 11:07 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): डिप्टी कमिश्रर कम जिला चुनाव अधिकारी विनय बबलानी ने नवांशहर पंचायत समिति तथा जिला परिषद जोनों से संबंधित चुनाव अमले की रिहर्सल मौके कहा कि मतदान के अवसर पर निष्पक्ष व स्वतंत्र माहौल को यकीनी बनाया जाए। आर.के. आर्य कालेज के हाल में दूसरी रिहर्सल में शामिल हुई पोङ्क्षलग पार्टियों के अमले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी निष्पक्षता व निर्विघ्न तौर पर पूरा करने में पोलिग पार्टियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिसके चलते 18 सितम्बर को सामग्री की प्राप्ति से लेकर 19 सितम्बर को मतदान शुरू होने से मुकम्मल होने तक ड्यूटी को पूरी तनदेही के साथ निभाया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में एक जिला परिषद तथा एक पंचायत समिति जोन का चुनाव निॢवरोध होने के उपरांत नवांशहर, औड, बंगा, बलाचौर तथा सडोआ के 88 पंचायत समिति जोनों तथा 9 जिला परिषद जोनों के चुनाव हो रहे हैं। जिला परिषद तथा पंचायत समिति चुनाव के लिए जिले में 4,000,08 मतदाता हैं जबकि 27 उम्मीदवार जिला परिषद तथा 213 उम्मीदवार पंचायत समिति के चुनाव लड़ रहे हैं। 

 गैर हाजिर रहने वाले चुनाव अमले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : जिला परिषद तथा पंचायत समिति चुनाव के लिए आज दूसरी तथा अंतिम रिहर्सल से गैर हाजिर रहने वाले अमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अमल में लाने के लिए रिटॄनग अधिकारी को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिले में 148 बूथों पर चुनाव पार्टियों को रवाना किया जाएगा जबकि 20 जोनों में 96,238 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 
 

bharti