सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से लोगों का जीना दूभर, बीमारियां फैलने का डर
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 04:37 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): अपनी मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से पंजाब भर के सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल के कारण गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब नर्क का रूप ले चुकी है। शहर के मुख्य स्थानों जैसे कोर्ट रोड, गुरुद्वारा भगत रविदास चौक, गुरुद्वारा सीस गंज साहिब के सामने मुख्य मार्ग, सिख मिशनरी कॉलेज के बगल वाली मुख्य सडक़, श्री गुरु तेग बहादुर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के ठीक सामने लगे कूड़े के विशाल ढेरों ने शहरवासियों का जीना दूभर कर दिया है।
शहर के मुख्य स्थानों पर लगे कूड़े के ये ढेर दिन-प्रतिदिन बड़े होते जा रहे हैं, जिससे शहर में गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। वैसे तो गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब में कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं, लेकिन अब सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ये ढेर लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। कोर्ट रोड, जहां बाजार की दुकानें हैं, के साथ-साथ इसी रोड पर सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल भी स्थित है, जहां तहसील परिसर स्थित है।
तहसील परिसर, कई विभागों के कार्यालय और एक कन्या स्कूल होने के कारण सुबह-शाम हजारों लोगों का इस रोड पर आना-जाना लगा रहता है। इस रोड पर लगे कूड़े के बड़े-बड़े ढेरों के कारण जहां इस रोड से गुजरने वाले लोग परेशान हैं, वहीं पिछले लगभग एक महीने से रोड का एक किनारा पूरी तरह से बैठ जाने से लोगों के लिए हादसे का खतरा बना हुआ है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी आंखें मूंदे बैठे हैं।
गौरतलब है कि नवंबर माह में गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब में 9वें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी पर्व मनाया जा रहा है। पंजाब सरकार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस ऐतिहासिक दिवस को मनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू होने की बात कर रही है, लेकिन शहर के हालात देखकर ऐसा लग रहा है जैसे तैयारियों की बातें सिर्फ कागजों पर ही चल रही हैं, जबकि जमीनी स्तर पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि श्री आनंदपुर साहिब जाने वाली सभी मुख्य सड़कों की हालत इस समय बद से बदतर हो चुकी है, जिनकी मुरम्मत की बात आए दिन किसी न किसी पक्ष द्वारा प्रेस विज्ञप्तियों में की जाती है, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं हो रहा। शहरवासियों ने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर जाने वाली मुख्य सड़कों की जल्द से जल्द मुरम्मत की जाए, साथ ही सफाई कर्मचारियों की मांगों को मानकर शहर में लगे कूड़े के ढेरों को साफ किया जाए और लोगों को गंभीर बीमारियों से बचाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here