कांग्रेस के विरुद्ध जितनी भी लड़ाइयां लड़ी गईं, उनमें बादल परिवार की बहुत बड़ी देन : चंदूमाजरा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 01:28 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता व श्री आनंदपुर साहिब से सांसद प्रोफैसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने गुरु गोबिंद जी की तरह वेश धारण करने वाले बाबा राम रहीम को अकाल तख्त साहिब से दी गई माफी, जिसके कारण शिरोमणि अकाली दल को पूरी सिख कौम के गुस्से का शिकार होना पड़ा, संबंधी कहा कि इस माफीनामे के बाद जत्थेदार अकाल तख्त साहिब ने स्वयं माना है कि उनसे गलती हुई है। 

तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रोफैसर चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध जितनी भी लड़ाई लड़ी गई तथा जितना भी संघर्ष हुआ, उसमें बादल परिवार की बहुत बड़ी देन है, जिसको भुलाया नहीं जा सकता। गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब सड़क का प्रोजैक्ट कैंसिल होने के लिए प्रोफैसर चंदूमाजरा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि कैप्टन सरकार ने डी.पी.आर. ही अधूरी भेजी, जिसके कारण यह प्रोजैक्ट सिरे नहीं चढ़ सका, परंतु वह अभी भी इस प्रोजैक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयत्नशील हैं। सुखपाल खैहरा द्वारा बठिंडा से लोकसभा चुनाव लडऩे के दिए इशारों संबंधी उन्होंने कहा कि खैहरा एंड पार्टी कांग्रेस की ‘बी’ टीम है जिससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। मोदी सरकार द्वारा प्रत्येक हलके में जो गांव गोद लिए गए थे, उनका विकास न होने संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन गोद लिए गांवों का अलग फंड न होने के कारण इनका विकास नहीं हो सका तथा यह मुहिम फेल होकर रह गई है। 

इस मौके पर हलका सनौर से विधायक हरेन्द्र पाल सिंह चंदूमाजरा, भाजपा के जिला प्रधान जतेन्द्र सिंह अटवाल, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान राजेश चौधरी, शिरोमणि अकाली दल के सॢकल मास्टर हरजीत सिंह, अंचित, सुरेन्द्र सिंह मटौर, पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह बेदी, जत्थेदार मोहन सिंह, ढाहें, सुखविन्द्र सिंह बिट्टू, मोहन सिंह कैंथ, मनजिन्द्र सिंह कैंथ, मनजिन्द्र सिंह बराड़, एडवोकेट हरदेव सिंह, शिरोमणि कमेटी मैंबर अमरजीत सिंह, संदीप सिंह कलोतां व परमिन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे। 
 

Vatika