मलेशिया भेजने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 03:51 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी)- मलेशिया भेजने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंट खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में मोहन लाल पुत्र रतन चंद निवासी गांव सलोह ने बताया कि उसने अपने दामाद को मलेशिया भेजने की बातचीत गांव के ही एक व्यक्ति की मार्फत ट्रैवल एजेन्ट सुखदेव सिंह उर्फ सोना पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव कालूपुर (जिला होशियारपुर) के साथ 70 हजार रुपए में तय की थी। 

उसने बताया कि उक्त एजेन्ट को 50 हजार रुपए दिए थे तथा बाकि राशि काम होने के बाद देनी थी। उसने बताया कि उक्त एजेन्ट ने ना तो उसके दामाद को मलेशिया भेजा तथा ना ही उसके पैसे वापिस कर रहा है। उसने बताया कि उसने उक्त राशि ब्याज पर उधार लेकर दी थी जिसका मूल अब 70 हजार रुपए बन गया है। एस.एस.पी.को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच आर्थिक अपराध विंग की ओर से करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना बहराम की पुलिस ने आरोपित ट्रैवल एजेन्ट के खिलाफ धारा 406,420 के तहत मामला दर्ज किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News