मुख्यमंत्री कल करेंगे फ्लोटिंग लाइट एंड साऊंड सिस्टम का शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 04:53 PM (IST)

रूपनगर(विजय): डायरैक्टर सूचना और लोक संपर्क विभाग आनंदिता मित्रा ने श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकाश पर्व संबंधी स्थानीय कार्यकारी इंजीनियर रूपनगर हैडवर्क्स मंडल कार्यालय (निकट रैस्ट हाउस) के पीछे स्थित सतलुज दरिया के किनारे पर करवाए जा रहे फ्लोटिंग लाइट एंड साऊंड शो की तैयारियों का जायजा लिया। इस शो का शुभारंभ कल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह करेंगे।

इस दौरान डायरैक्टर आनंदिता मित्रा ने बताया कि फ्लोटिंग लाइट एंड साऊंड शो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। यह शो पंजाब के 10 जिलों रूपनगर, होशियारपुर, लुधियाना, जालंधर, मोगा, कपूरथला, श्री अमृतसर साहिब, तरनतारन और फिरोजपुर से गुजरते ब्यास व सतलुज दरियाओं में करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 और 18 अक्तूबर को सायं के समय रोजाना 2 शो 7 बजे व 8.15 बजे करवाए जाएंगे जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इस शो दौरान लेजर तकनीक से पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी संबंधी जानकारी दर्शायी जाएगी।

उपायुक्त डा. सुमित जारंगल ने बताया कि शो में प्रवेश नि:शुल्क होगा और यहां सीटिंग एरेंजमैंट बढ़िया होगा। इस मौके पर एस.एस.पी. स्वप्न शर्मा, ए.डी.सी. दीपशिखा शर्मा, ए.डी.सी. अमरदीप सिंह गुजराल और एस.डी.एम. हरजोत कौर भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News