रोक के बावजूद भी तेजी से हो रही चाइना डोर की बिक्री

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2023 - 01:34 PM (IST)

रूपनगर: भले ही पंजाब सरकार द्वारा राज्य में चाइना डोर बेचने और खरीदने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हों, लेकिन इन सख्त आदेशों के बावजूद गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब में इस जानलेवा चाइना डोर की बिक्री की जा रही है। इसी चाइना डोर के कारण बीती शाम एक स्थानीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी आंख के पास बड़ा कट लग गया। इस चाइना डोर की हकीकत जानने के लिए जब पत्रकारों की टीम ने अपनी पहचान छिपाकर पतंग उड़ा रहे बच्चों और नौजवानों से बात की तो उन्होंने डरते हुए कहा कि ये डोर उनके पास पिछले साल से है, लेकिन उनकी बातों से साफ हो गया कि वे झूठ बोल रहे हैं। जहां यह डोर खुलेआम बिक रहा है, वहीं यह बच्चों और आम लोगों के लिए तो जानलेवा साबित हो रही है, वहीं पशु-पक्षियों के लिए भी काफी नुकसानदायक साबित हो रही है।

गौरतलब है कि 15 नवम्बर 2022 को कोटला निहंग, रूपनगर निवासी 13 वर्षीय बालक गुलशन की इसी चाइना डोर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे जिले में चाइना डोर बंद करने के लिए फौरन हरकत में आई पंजाब सरकार के आदेश पर जिला रूपनगर प्रशासन की ओर से कड़ी चैकिंग की गई, लेकिन इस चैकिंग का नतीजा जीरो रहा। यूं तो यह चाइना डोर पतंग उड़ाने वाले लगभग हर बच्चे के हाथ में होता है, लेकिन जब पुलिस प्रशासन इस डोर को पकड़ने के लिए संबंधित दुकानों की जांच करता है, तो उन्हें निराशा होती है, क्योंकि संबंधित दुकानदार चाइना डोर को पुलिस की इस चैकिंग से पहले ही हटा देता है। गत दिवस इसी चाइना डोर में फंसने वाला युवक मनप्रीत सिंह मिंटू एक टीवी चैनल का कैमरा मैन है जो अपने घर की छत पर खड़ा था तभी वह चाइना डोर से उड़ती पतंग की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी आंख के नीचे गहरा कट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। अगर स्थानीय प्रशासन द्वारा इस चाइना डोर की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो गुलशन जैसे न जाने कितने बच्चे इसकी चपेट में आएंगे।

Content Writer

Sunita sarangal