बारिश से जल-थल हुआ शहर, सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 05:56 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिले में आज हुई 21.5 एम.एम. आरिश से जहां प्रदूषण के स्तर में भारी गिरावट आई है तो वहीं बारिश के चलते शहर के नीचे के क्षेत्रों में जल भराव होन से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस सीजन में पहली बार एक्यू.आई. 100 से नीचे 97 पर पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार आज नवांशहर में 19.2 तथा बलाचौर में 2.3 एम.एम. बारिश हुई जबकि बुधवार को नवांशहर में 0.5 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई थी। जिले में कई स्थानों पर गढे़ (बर्फ) गिरने के भी सूचना मिली है।

पहाड़ों में हुई ताजा बर्फबारी तथा मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते आज एक बार फिर से लोगों को ठंड से ठिठुरने के लिए मजबूर होना पडा। बारिश के चलते नवांशहर के सलोह रोड, रेलवे रोड तथा कोठी रोड इत्यादि के नीचे वाले क्षेत्रों में पानी भर गया जिससे लोगों को ठंड के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बारिश के चलते ही शहर की खस्ता हाल रोड रेलवे रोड, सलोह चौक, अंबेडकर चौक तथा चंडीगढ़ चौक में पडे़ गहरे गड्ढों में पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों को सड़क पर पडे़ गड्ढे दिखाई न देने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आज न्यूनतम तापमान 11 तथा अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री रहा। विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश के चलते आने वाले दिनों में मौसम खुलेगा तथा तापमान में बढ़ौतरी होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash