वर्षा के बाद शहर की सड़कों की हालत और बिगड़ी, रोजाना हो रहे हादसे

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 10:32 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): वर्षा के बाद शहर के अधिकतर क्षेत्रों में बनी सड़कें जो पहले खस्ता हालात में थीं पर उनमें अब गहरे गड्डे पड़ जाने के कारण लोगों तथा वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बन रही हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन शहर की सड़कों की हुई दुर्दशा को लेकर अभी भी गहरी नींद में सो रहा है, जिस कारण शहर के समाज सेवी लोगों ने गहरा रोष प्रकट किया है।

इस संबंधी ओल्ड स्टूडैंट एसो. के अध्यक्ष राजकुमार कपूर, समाजसेवी राजकुमार बजाज, सिटिजन वैल्फेयर कौंसिल के महासचिव आर.के. भल्ला, न्यू माडल हाई स्कूल की प्रिं. नीलम भल्ला ने बताया कि गांधी स्कूल मार्ग पर रोजाना गांधी स्कूल के अतिरिक्त खालसा स्कूल, डी.ए.वी. स्कूल के सैंकड़ों विद्यार्थी आते जाते हैं, लेकिन वर्षा के कारण सड़क टूटने से बने गड्डों में जहां पानी खड़ा रहता है वहीं स्कूल में आने वाले बच्चे अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त गांधी स्कूल मार्ग पर पानी की निकासी न होने के कारण कई-कई दिनों तक वर्षा का पानी खड़ा रहता है। इसके अतिरिक्त ज्ञानी जैल सिंह नगर की सड़कें भी दुर्दशा का शिकार होकर रह गई है।

नगर कौंसिल के साथ बनी 100 गज की सड़क में 200 से अधिक गड्डे

समाजसेवियों ने बताया कि नगर कौंसिल के साथ बनी सड़क जो कलगीधर कन्या पाठशाला तथा तरनजीत भसीन भवन को जाती है में 100 गज की सड़क में 200 से अधिक गड्डे हैं, जिस कारण उक्त मार्ग पर आना जाना खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने बताया कि पाठशाला में भी सैंकड़ों छात्राएं रोजाना आती हैं तथा भसीन भवन में भी रोजाना समारोह आयोजित होते रहते हैं लेकिन नगर कौंसिल के साथ बनी सड़क को ठीक करने में लापरवाही बरती जा रही है।

निजी अस्पतालों के सामने सड़क को खोदने के बाद नहीं किया गया रिपेयर

सरहिंद नहर पर बने पुल से ज्ञानी जैल सिंह नगर को जाने वाले रास्ते पर शुरू में ही 3 निजी अस्पताल बने हुए है, जहां पर सैंकड़ों रोगियों का आना -जाना रहता है, परंतु नगर कौंसिल द्वारा पेयजल लीकेज या सीवरेज की पाइपों के लिए सड़क को लगभग 8-10 स्थानों से खोदा गया है परंतु उसकी रिपेयर अधर में लटकी है। जिस कारण अस्पताल के प्रबंधकों तथा अस्पताल में आने वाले रोगियों ने गहरा रोष प्रकट किया है।

इस अवसर पर समाजसेवी एवं आटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष रघुबीर सिंह ने बताया कि जब भी वह रोगियों को अस्पताल लेकर जाते हैं तो उक्त सड़क पर निकलते समय रोगियों की ओर बुरी हालत हो जाती है। उन्होंने भी जिला प्रशासन से सड़कों को तुरंत रिपेयर की मांग की है।

चोआं मोहल्ला से लेकर परमार अस्पताल तक सड़क की प्रीमिक्स हो रही गायब

समाजसेवी लोगों ने बताया कि चोआं मोहल्ला से लेकर परमार अस्पताल तक जाने वाली सड़क वर्षा के कारण जगह जगह से टूट चुकी है और सड़क की प्रीमिक्स निकलने के कारण सड़क पर बजरी फैली है और जगह-जगह पड़े गड्डों में ऐसा प्रतीत होता है कि गड़्डों में सड़क बनी हुई है, जोकि लोगों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।

पंजाब सरकार ने वापस लिया 1 करोड़ 98 लाख रुपए : अध्यक्ष नगर कौंसिल

शहर के अधिकतर भागों की टूटी सड़कों को लेकर जब नगर कौंसिल के अध्यक्ष संजय वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी सड़कों के पुर्ननिर्माण एवं रिपेयर के लिए नगर कौंसिल के पास कोई बजट नहीं है। पंजाब में विधान सभा के चुनावों से पहले ज्ञानी जैल सिंह नगर की सड़क के लिए 78 लाख रुपए, भसीन भवन, गोलियों वाली सड़क के लिए योजना बनाई गई थी, लेकिन सर्दियों के चलते टैंडर नहीं लगाए जा सके, क्योंकि सर्दियों में प्रीमिक्स डालने का काम नहीं किया जा सकता, परंतु अब चुनावों के बाद जब टैंडर लगाने लगे तो पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार ने नगर कौंसिल से 1 करोड़ 98 लाख रुपए का बजट वापस ले लिया। जिस कारण शहर का विकास अधर में लटक गया।

उन्होंने बताया कि नगर कौंसिल की बैठक में भी सभी वार्डों के विकास के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास किए गए थे, वह भी कार्य अधर में लटक गया है। अब सभी वार्डों की सड़कों की रिपेयर हेतु 1-1 लाख रुपए खर्च करने की योजना है, जिससे जितना भी काम हो सकेगा करवाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News