सहकारी बैंक की शाखा में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 03:06 PM (IST)

बंगा (चमन लाल /राकेश): स्थानीय गढ़शंकर रोड स्थित नवांशहर सहकारी बैंक की शाखा में बीती देर रात आग लग गई, जिससे बैंक के अंदर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी देते हुए बैंक के मैनेजर सलिंदर पाल ने बताया कि वह शाम 5:30 बजे के बाद ही बैंक का सारा हिसाब देखकर बैंक को बंद करके घर चले गए। उन्होंने बताया कि उसके बैंक के ए.टी.एम. पर उपस्थित सिक्योरिटी गार्ड का फोन आया और उसने बताया कि बैंक के अंदर से धुंआ निकल रहा है। सूचना मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचे तो बैंक के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

जैसे ही उन्होंने बैंक का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो अंदर आग फैली हुई थी और सामान जल रहा था। मैनेजेर ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। इस दौरान मौके पर उपस्थित अन्य स्थानीय निवासियों ने नवांशहर फायर ब्रिगेड को सूचना दी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायरमैन बलविंदर सिंह और उसके साथियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया। मैनेजर ने बताया कि आग लगने की वजह से बैंक का फर्नीचर तथा अन्य कागज- पत्र जलकर राख हो गए हैं, परन्तु स्ट्रांग रूम को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा। आग लगने की सूचना मिलने पर बंगा के डी.एस.पी. हंसराज लालका, एस.एच.ओ. सिटी बंगा पवन कुमार सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंचे जबकि और कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal