नवांशहर में कोरोना के मिले 10 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 1972

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 05:36 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर में आज कोरोना संक्रमित 10 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1972 हो गई है। सिविल सर्जन डा.राजिन्दर प्रसाद भाटिया ने बताया किसुज्जो,नवांशहर तथा बलाचौर में 2-2 तथा मुकंदपुर,सडोआ,बंगा तथा मुजफरपुर में 1-1नया संक्रमित मरीज मिला है। 

डा.भाटिया ने बताया कि जिले अब तक 48,340 लोगों की सैपलिंग की गई है। जिसमें से 1972 व्यक्ति संक्रिमत पाए गए है,1827 स्वस्थ हो चुके हैै,65 की मौत हुई है, जबकि 87 एक्टिव मामले है। डा.भाटिया ने बताया कि जिले में 26 व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन तथा 73 को होम आईसोलेट किया गया है। डा.भाटिया ने बताया कि आज 518 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है जबकि 6 सैंपलों के रिजल्ट आने अभी बाकी है। जबकि आज 477 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है।

Mohit