राहों में दूसरे दिन भी पॉजीटिव व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले 98 व्यक्तियों के लिए गए सैंपल

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 05:40 PM (IST)

राहों (प्रभाकर): कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जहां विभिन्न पड़ावों में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है, वहीं सिविल सर्जन डा.राजिन्द्र प्रसाद भाटिया के दिशा-निर्देशों व सीनियर मैडीकल अधिकारी डा.उषा किरण के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा पॉजीटिव मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में तबदील करने के साथ-साथ उनके संपर्कों की भी पहचान की जा रही है। इसी के तहत स्थानीय मोहल्लों में आज दूसरे दिन भी विभिन्न संपर्कों की पहचान करके उनकी सैंपलिंग गई। 

इसकी जानकारी देते एस.एस.ओ. डा.उषा किरण ने बताया कि गत दिवस 149 संपर्कों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे तथा आज भी 98 अन्य व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय जैन मैडीकल में 4 कर्मचारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके। नगर कौंसिल के कार्य साधक अधिकारी राजीव सरीन द्वारा सभी मोहल्लों को सैनीटाइज किया गया।

Mohit