कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की हुई जांच

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 04:58 PM (IST)

नवांशहर (मनोरंजन): सेहत विभाग ने कोरोना पॉजिटिव के केस रेलवे रोड, किरपा गेट, पंजाब फोटोस्टेट की दुकान के समीप रहने वाले सम्पर्क में आए लोगों की जांच की। एस.एम.ओ. डा. हरविन्द्र सिंह की हिदायतों पर बी.ई.ई. तरसेम लाल की टीम के साथ ए.एन.एम. और आशा वर्करों और आर.आर. टीम द्वारा घर-घर जाकर जागरूक किया गया। मरीजों के कांटैक्ट की लिस्ट बना कर उनको एकांतवास में रखा गया। टीम ने कहा कि यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ होती है तो वह तुरंत डाक्टरी जांच करवाने के लिए जिला अस्पताल नवांशहर में डाक्टरी सहायता लें।

इस मौके पर बलविन्द्र कौर, बलजीत कौर, ज्योति रिंपी सहोता, मनजीत कौर, सोनिया, मनप्रीत कौर, मनजीत, चरणजीत कौर, सुनीला और पुलिस पार्टी के रवेल सिंह, गुरबक्श सिंह, परमजीत सिंह, हरजाप सिंह भी शामिल रहे।
 

Mohit