जिला नवांशहर में 5 स्थानों पर आज होगी वोटों की गिनती, केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंध कड़े

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 10:53 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी/मनोरंजन): जिला नवांशहर के 88 पंचायत समिति जोनों तथा 9 जिला परिषद जोनों के लिए 19 सितम्बर को हुए मतदान के  बाद इन वोटों की 22 सितम्बर को हो रही गिनती के लिए 5 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 12-12 गिनती टेबल (6 जिला परिषद तथा 6 पंचायत समिति) होंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी विनय बबलानी ने दी। उन्होंने एस.एस.पी. दीपक हिलौरी तथा रिटॄनग अधिकारी के साथ मतदान केंद्रों में प्रबंधों को लेकर बैठक की। 
उन्होंने बताया कि जिले में 5 स्थानों पर बनाए गए गिनती केन्द्रों में नवांशहर ब्लाक के लिए आर.के. आर्य कालेज नवांशहर में, बंगा के लिए जी.एन. कालेज फार विमैन बंगा में, औड़ के लिए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल औड़ में, बलाचौर के लिए बी.ए.वी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल बलाचौर तथा सढ़ोआ केन्द्र बनाया गया है। 

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को गिनती केन्द्र में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस भी जोन की गिनती चल रही होगी, वहां कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा हरेक गिनती केन्द्र के लिए एक-एक काऊंटिग सुपरवाइजर भी लगाया गया है। जिला जोन अधिकारी ने समूह रिटर्निंग अधिकारियों को इस बात को यकीनी बनाने के लिए कहा कि गिनती के मौके पंचायत समिति तथा जिला परिषद के जोन के बैलेट बाक्स साथ ही साथ खोले जाएं। जिला परिषद की नतीजा शीट ए.डी.सी. (ज) कम रिटर्निंग अधिकारी को भेजी जाए तथा वही नतीजा घोषित करने के लिए अधिकारित होंगे। 

इस मींटिग में ए.डी.सी. (ज)-कम-आर.ओ. जिला परिषद श्रीमती अमृत सिंह, ए.डी.सी. (डी) प्रीत इंद्र सिंह बैंस, एस.पी. (एच) दियामा हरीश, एस.डी.एम.-कम-आर.ओ. बंगा अनमजोत कौर, एस.डी.एम.-कम -आर.ओ. नवांशहर डा. विनीत कुमार, एस.डी.एम.-कम-आर.ओ. बलाचौर जगजीत सिंह, तहसील अरविंद प्रकाश वर्मा आर.ओ. औड़, जिला प्रोग्राम अधिकारी अमरजीत सिंह भुल्लर आर.ओ. सढ़ोआ तथा डी.एस.पी. बंगा दीपिका सिंह भी मौजूद थे।

bharti