कुएं की जहरीली गैस चढऩे से प्रवासी मजदूर दंपति की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 09:19 AM (IST)

राहों(प्रभाकर): किसान के खेतों में काम करने वाले प्रवासी मजदूर दंपति की कुएं की जहरीली गैस चढऩे से मौत हो गई। 

थाना राहों के एस.एच.ओ. गौरव धीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव बहलूर कलां मोड़ के समीप किसान गुरदयाल सिंह की मोटर पर प्रवासी मजदूर मधु तानी (35) पुत्र मुक्ति तानी व उसकी पत्नी मालती देवी (31) को सुबह 7 बजे के करीब कुएं की जहरीली गैस चढ़ गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एस.पी. हैडक्वार्टर नवांशहर हरीश दायमा व डी.एस.पी. कैलाश चंद्र मौके पर पहुंचे और जायजा लेने के उपरान्त ए.एस.आई. कर्मजीत सिंह को 174 की कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों के शवों का पोस्टमार्टम के उपरान्त पारिवारिक सदस्यों को सौंप दिया गया।

swetha