सड़क की खस्ता हालत को लेकर गांव देहणी निवासियों ने दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 12:42 PM (IST)

कीरतपुर साहिब (बाली): चंगर क्षेत्र के गांव देहणी के निवासियों ने गांव को जाती लिंक सड़क की खस्ता हालत को लेकर अल्ट्राटैक कंपनी के विरुद्ध धरना लगाया। गांववासियों द्वारा फैक्टरी प्रबंधकों को दिए ज्ञापन में गांववासियों ने बताया कि उनके गांव को आती ङ्क्षलक सड़क अल्ट्राटैक सीमैंट प्लांट बघेरी के गांव देहणी में खुले किं्लकर डंप में से गुजरती है। इस मार्ग पर डंप को आने-जाने के लिए ओवरलोड वाहन गुजरते हैं, जिस कारण यह मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है जबकि डंप बनाए जाते समय सड़क बनाए जाने की जिम्मेदारी कंपनी ने ली हुई थी पर अब खस्ता हालत के बावजूद सड़क नहीं बनाई जा रही, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित होता है व स्कूली छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

गांव देहणी से बघेरी सीमैंट प्लांट को जाता मार्ग जो खस्ता हालत में था, की मुरम्मत का कार्य अल्ट्राटैक कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है जो कि धीमी रफ्तार से चल रहा है। सड़क की मुरम्मत करवाने के लिए उन्हें कंपनी विरुद्ध धरना लगाना पड़ा। इस दौरान महिलाओं ने मार्ग से गुजरते ट्रकों का रास्ता रोक दिया, जिसके कारण अल्ट्राटैक प्लांट बघेरी के डंप के अधिकारी मनीष चंद्रा तथा शुक्लानी मौके पर पहुंचे व उन्होंने लोगों को विश्वास में लिया कि वह जल्द मार्ग की मुरम्मत का कार्य आरंभ करवाएंगे, जबकि खड्डों पर पहले पैच वर्क किया जाएगा।इस मौके पर सुरजीत कौर सरपंच लोअर देहणी, कुलविन्द्र सिंह सरपंच अपर देहणी, गुरमीत राम सोनू, हरजिन्द्र सिंह मस्सेवाल, सुरेन्द्र कालिया, डा. खुशहाल सिंह बरूवाल, कर्मजीत कौर, नरेन्द्र कौर, रणजीत कौर, गुरमीत कौर, बलजीत कौर, बलवीर कौर, गुलजारो व ऊषा देवी मुख्य रूप से मौजूद थीं। 

bharti