दलितों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 12:02 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी,मनोरंजन): फगवाड़ा में दलितों पर अत्याचार करने वाले समाज विरोधियों के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज करने तथा दलित जत्थेबंदियों की ओर से 2 अप्रैल को भारत बंद के आह्वान पर संघर्षशील जत्थेबंदियों के नेताओं पर दर्ज किए पुलिस मामले रद्द करने की मांग को लेकर ग्रामीण मजदूर यूनियन ने जिला प्रशासन की मार्फत पंजाब सरकार तथा राष्ट्रपति को मांग पत्र भेजा। 

वफद का नेतृत्व कर रहे यूनियन नेता कमलजीत सनावा ने बताया कि पहले सरकारें दलित तथा आदिवासियों के हितों के खिलाफ कार्य करती हैं तथा जब हितों की सुरक्षा के लिए दलित संघर्ष का मार्ग अपनाते हैं तो पुलिस मामले दर्ज करके तंग-परेशान किया जाता है। उन्होंने मांग पत्र में फगवाड़ा में ङ्क्षहसा फैलाने वाली शक्तियों के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करने तथा 2 अप्रैल के संघर्ष में दलित नेताओं पर दर्ज मामलों को रद्द करने की मांग की। इस अवसर पर यूनियन के अन्य नेता तथा वर्कर्ज भी उपस्थित थे। 
 

Vatika