डेंगू के लगातार बढ़ते मामले, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 10:37 AM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): नूरपुरबेदी क्षेत्र में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इस पर काबू पाने के लिए हरकत में आ गया है। सिविल सर्जन रूपनगर डा. परमिन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशों के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हलका रूपनगर के विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा के गांव बड़वा तथा नूरपुरबेदी समेत कई गांवों में फॉगिंग तथा स्प्रे करवाई।

गौरतलब है कि जिला रूपनगर में करीब 650 जबकि नूरपुरबेदी क्षेत्र में 2 दर्जन से भी अधिक डेंगू से संबंधित मामले रिपोर्ट हुए थे। जबकि ज्यादातर लोगों के बीमार होने से प्लेटलैट्स सैल घटने की भी लगातार रिपोर्टें प्राप्त हो रही हैं। इसके चलते विभाग ने फॉगिंग तथा स्प्रे करने की कार्रवाई में तेजी दिखाई है। इस संबंधी सरकारी अस्पताल सिंहपुर के एस.एम.ओ. डा. विधान चंद्र ने बताया कि डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप के कारण गांवों में लोगों को डेंगू संबंधी जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कल से नूरपुर बेदी शहर तथा इसके साथ लगते स्लम एरिया का भी घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम द्वारा डेंगू संबंधी सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर जमा हो रखे साफ पानी में पनपता है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह अपने आस-पास सफाई बनाए रखें तथा गमलों में पानी को एकत्रित न होने दें, पानी से भरे बर्तन तथा टंकियों को अच्छी तरह से ढंक कर रखें तथा गमलों को एक बार खाली करके अवश्य सुखाएं। उन्होंने कहा कि कपड़े ऐसे पहनें जिसमें शरीर पूरी तरह से ढंका रहे, मच्छर मारने वाले यंत्रों तथा मच्छरदानियों का प्रयोग किया जाए।

हैल्थ सुपरवाइजर बलजीत सिंह ने कहा कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार तथा सिरदर्द, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द, आंखों के पिछले हिस्से में दर्द, जी-कच्चा होना, उल्टियां लगना, मुंह तथा मसूड़ों में से रक्त बहना शामिल है। यदि इन लक्षणों में कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति को लगता है तो वह तुरंत सरकारी अस्पताल रूपनगर में डाक्टर को मुआयना करवा कर अपना टैस्ट करवा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News