ऐसे फैसल रहा है डेंगू, आप भी रहें सावधान

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 03:09 PM (IST)

नवांशहर(मनोरंजन): सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला के दिशा निर्देशो तहत सीनीयर मैडीकल अफसर डा. हरविंदर सिंह की हिदायतों अनुसार सेहत विभाग की टीम द्वारा नवांशहर के एक डेंगू केस पॉजीटिव निकलने पर गीता रोड भवन, लडोया मोहल्ला में विजट किया। सेहत विभाग की टीम में डा. जगदीप की अगुवाई में तरसेम लाल, क्रांितक ठाकुर, आशा भारती, शीला ने घर-घर जाकर विजट किया।

इस टीम द्वारा घरों में गमले, टुटे बर्तन, प्रिज, ट्रेय, कटोरे, आदि को चैक किया गया। इस चैकिंग दौरान टीम ने लड़ोया मोहल्ला के घरों के पांच बर्तने से डेंगू का लारवा मिला जो टीम की ओर से मौके पर ही नष्ट किया गया। टीम ने लोगों को अपील की सप्ताह में शुक्रवार को ड्राई डेय मनाते फ्रिज की पिछली ट्रेय, गमलों के चैक करे। उन्होंने कहा कि यदि आप के घर के आस-पास कही पानी खड़ा है उस पर काले तेल का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी घर से दूसरी बार लारवा मिला तो उसको 500 रुपए जुर्माना किया जाएगा। 

Vaneet