स्वास्थ्य विभाग की टीम को 4 घरों में मिला डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 09:42 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी, मनोरंजन): सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर के निर्देशों तथा जिला एपीडीमॉलोजिस्ट डा. जगदीप सिंह के नेतृत्व में शहर में डेंगू के लारवा को डिटैक्ट करके नष्ट करने की मुहिम के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम को भुच्चरा मोहल्ले स्थित 4 घरों से डेंगू का लारवा मिला, जिसे लारवा साइड दवाई का स्प्रे करके मौके पर नष्ट किया गया।  

इस संबंधी जानकारी देते हुए ब्लाक एक्सटैंशन एजुकेटर तरसेम लाल, काॢतक ठाकुर, पवन कुमार तथा गुरदीप सिंह ने बताया कि मोहल्ला भुच्चरां स्थित 4 घरों में 5 बर्तनों में डेंगू लारवा डिटैक्ट हुआ, जिसे लारवा साइड दवाई का स्प्रे करके पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को डेंगू लारवा के पैदा होने के कारणों संबंधी विस्तार से जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि यदि डेंगू का लारवा किसी बर्तन इत्यादि में मिलता है तो उसे धूप में रख देने पर भी लारवा नष्ट हो जाता है। 
 

swetha