नवांशहर के विभिन्न मोहल्लों के 11 स्थानों से मिला डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 11:36 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): सिविल सर्जन डा. गुरिन्दर कौर के निर्देशों तथा जिला स्पैशलिस्ट डा. जगदीप सिंह के नेतृत्व में शहर में डेंगू के लारवा को डिटैक्ट करके नष्ट करने की मुहिम के तहत आज सेहत विभाग की 2 टीमों की ओर से शहर के मोहल्ला उधन सिंह नगर, पुरानी टीचर कालोनी, पंडोरा मोहल्ला, रेलवे रोड इत्यादि का विजिट करके विभिन्न घरों के 11 पात्रों से डेंगू का लारवा बरामद किया गया। 

ब्लाक एक्सटैंशन एजुकेटर तरसेम लाल, काॢतक ठाकुर तथा पवन कुमार ने बताया कि बरामद डेंगू लारवा को मौके पर ही डेंगू लारवा साइड दवाई का स्प्रे करके नष्ट किया गया। उक्त मोहल्लों में लोगों को डेंगू लारवा के पैदा होने के कारणों संबंधी विस्तार से जागरूक करने के साथ जागरूकता पैम्फ्लेट भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ तथा खड़े पानी में पैदा होता है जिसके चलते आसपास के क्षेत्र तथा घरों की छतों तथा खुले में पड़े पुराने बर्तनों-टायरों इत्यादि में पानी खड़ा नहीं होने देना चाहिए। 
 

bharti