एक्सपायर 78 किलो देसी घी किया सील

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 11:24 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): मिशन तंदुरुस्त पंजाब तथा त्यौहारों के मद्देनजर सेहत विभाग की ओर से लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने की मुहिम के तहत सहायक कमिश्नर फूड के नेतृत्व में विभिन्न टीमों की ओर से एक फर्म पर औचक जांच करके 78 किलो संदिग्ध देसी घी के किलो-आधा किलो के पैकेटों को सील किया है। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए सहायक कमिश्नर मनोज खोसला ने बताया कि फूड सेफ्टी अधिकारी श्रीमती संगीता सहिदाव की टीम की ओर से नवांशहर के रेलवे रोड पर जैन मार्कीट में  स्थित औचक जांच करके संदिग्ध तथा एक्सपायर हो चुका उक्त घी जो जालंधर की एक फर्म की ओर से सप्लाई किया गया है, के तीन विभिन्न ब्रांडों के सैंपल भर कर जांच के लिए लैबोरेटरी में भेजा है। उन्होंने बताया कि घास मंडी में स्थित एक बेकरी की चैकिंग के दौरान टीम ने साफ-सफाई के प्रबंध फूड सेफ्टी एक्ट के तहत न होने के चलते सुधार नोटिस जारी किया है। सेहत विभाग की टीम की ओर से बेकरी शॉप से पेस्टरी का सैंपल भी भरा गया। इस तरह से कुलाम रोड पर स्थित एक आटा चक्की को भी सुधार नोटिस जारी किया है। 

swetha