बाल भिक्षावृत्ति को लेकर जिला बाल सुरक्षा यूनिट ने की चैकिंग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:22 AM (IST)

रूपनगर (विजय): जिला बाल सुरक्षा यूनिट द्वारा बाल भिक्षा व बाल मजदूरी रोकने हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस विभाग के सहयोग से चैकिंग की गई। चैकिंग मुख्य बाजार, बस स्टैंड, लहरीशाह मंदिर व बेला चौक में की गई। लहरीशाह मंदिर में चाइल्ड बैगिंग का एक केस सामने आया। इस दौरान बच्चे के माता-पिता को बुला कर उनकी कौंसङ्क्षलग की गई तथा चेतावनी दी गई कि यदि वे भविष्य में अपने बच्चे से भीख मंगवाएंगे तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिस पर बच्चों के अभिभावकों ने भरोसा दिलाया कि बच्चे का जल्द ही किसी स्कूल में दाखिला करवा दिया जाएगा।

चैकिंग के दौरान दुकानों तथा ढाबों पर बाल मजदूरी तथा बाल भिक्षा के संबंध में जागरूकता फैलाई गई। इस मौके पर अकांक्षा बाल सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से काम करवाना कानूनन अपराध है। यदि दुकानदार अपनी दुकान पर किसी बच्चे से काम करवाएगा तो उसके विरुद्ध चाइल्ड लेबर एक्ट के तहत बनती कार्रवाई की जाएगी। 

bharti