नशा तस्कर की 41.40 लाख की प्रापर्टी फ्रीज, पुलिस ने अब तक 18.90 करोड़ की प्रापर्टियां की फ्रीज

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 04:28 PM (IST)

नवांशहर : जिला पुलिस ने नशे के कारोबार से बनाई नशा तस्कर की 41.40 लाख रुपए की प्रापर्टी को फ्रीज किया है। एस.एस.पी. डा. अखिल चौधरी ने बताया कि देव राज उर्फ देबी निवासी गांव गडुपड थाना औड के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। जिसकी चल-अचल जयदाद को तसदीक करवाया गया था, जिसमें सामने आया कि उक्त तस्कर की ओर से नशे के कारोबार से करीब 41.40 लाख रुपए की प्रापर्टी बनाई गई है। जिसके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 68-एफ के तहत केस तैयार करके कंपीटैंट अथार्टी नई दिल्ली के पास भेजा गया था।

कंपीटैंट अथार्टी की ओर से उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर देव राज उर्फ देबी की 41.40 लाख रुपए की प्रापर्टी को फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उक्त नशा तस्कर की वर्ष 2020 में 58,78,685 रुपए की प्रापर्टी को फ्रीज किया गया था। जो अटैचमैंट करवाने संबंधी कार्रवाई कंपीटैंट अथॉर्टी की ओर से अमल में लाई जा रही है।

डा. चौधरी ने बताया कि अब तक जिला पुलिस की ओर से नशा तस्करों की 18.90 करोड़ की प्रापर्टियां फ्रीज की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई को अमल में ला रही है। वर्ष 2023 में जिला पुलिस की ओर से 367 मामले दर्ज करके 433 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 389 किलो 950 ग्राम डोडे चूरा पोस्त, 51 किलो 70 ग्राम अफीम, 6 किलो 611 ग्राम हैरोइन, 31,380 गोलिया-कैप्सूल तथा 13,30,730 रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।

एस.एस.पी. ने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान तथा डायरैक्टर जनरल पुलिस गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत जिला पुलिस जिले से नशा तस्करों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए पूरी तरह से बचन बद्ध है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह नशा तस्करों संबंधी सूचना देने के लिए आगे आएं तथा इस संबंधी हैल्पलाइन नंबर 99883-03232 भी जारी किया गया है। जिस पर नशा तस्करी संबंधी सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala