पुलिस के हाथ लगी सफलता, भारी मात्रा में हेरोइन व ड्रग मनी सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 10:27 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिला पुलिस ने 1 किलो हेरोइन तथा 8 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ 2 नशा तस्करों का गिरफ्तार किया है जबकि तस्करों के मुखिया की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

इस संबंधी में आज आयोजित प्रैस वार्ता में एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि पंजाब सरकार तथा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव की ओर से नशा तस्करों को जड़ से खत्म करने के जारी निर्देशों तथा आई.जी. लुधियाना रेंज कौस्तुभ शर्मा के उचित मार्ग दर्शन में सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज अवतार सिंह की पुलिस पार्टी को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस को मिली एक ठोस जानकारी के आधार पर उनकी पुलिस पार्टी बाईपास लंगडोआ के नजदीक एक विशेष नाका लगा वाहनों की गहन जांच कर रही थी।

एस.एस.पी. ने बताया कि इस दौरा एक कार को रोका गया था, जिसकी जांच करने पर पुलिस ने 2 व्यक्तियों जिनकी पहचान सतिन्दर कुमार उर्फ सोनू पुत्र क्रिशन सिंह निवासी चक्क रौंता थाना गढशंकर तथा प्रिंस पुत्र लेट कुलदीप राम निवासी गढ़शंकर को गिरफ्तार करके उनसे 1 किलो हेरोइन तथा डैस बोर्ड से 50 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछ पड़ताल के बाद पुलिस ने नशा तस्कर गिरोह के मुख्य आरोपी प्रदीप के खरड़ स्थित फ्लैट पर गिरफ्तारी के लिए रेड की गई थी जहां से प्रदीप पहले ही चकमा देकर फरार हो चुका था जबकि पुलिस ने फ्लैट से 7,51,500 रुपए ओर ड्रग मनी बरामद करने में सफलता हासिल की।

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों से कुल 8,01,500 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उक्त तस्कर गिरोह द्वारा लाई जा रही हीरोइन के स्त्रोतों तथा आगे जिन लोगों को सप्लाई करनी थी की स्टीक जानकारी मिल सके।

गिरफ्तार सतिन्दर कुमार तथा मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार पर पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले

एस.एस.पी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतिन्दर कुमार उर्फ सोनू पर पहले भी धारा 307 तथा एन.डी.पी.एस. सहित आपराधिक मामले दर्ज हैं। एन.पी.एस. के एक मामले में 7 वर्ष की सजा भी हो चुकी है तथा मौजूदा समय में वह हाईकोर्ट से जमानत पर था। इसी तरह से प्रदीप कुमार उर्फ काकू पुत्र ओकार सिंह निवासी चक्क रौंता थाना गढशंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है जिसमें उसे उम्र कैद की सजा हुई है तथा अब माननीय हाइकोर्ट से जमानत पर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash