दिशासूचक बोर्ड न होने से वाहन चालक परेशान

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 01:25 PM (IST)

बलाचौर(अश्विनी): शहर में मेन चौक एवं सड़कों पर कोई भी दिशासूचक बोर्ड न होने के कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। दूसरे शहरों से आने वाले वाहन चालक अक्सर यहां मेन चौक में आकर गलत रास्ते पर निकल जाते हैं तथा काफी दूर निकल कर फिर पीछे मुडऩा पड़ता है, क्योकि यहां मेन चौक में दिशा बताने वाला कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ है। कई वाहन चालक तो यहां मेन चौक में आकर राहगीरों से रास्ता पूछ लेते हैं। कई बिना रास्ता पूछे सीधे निकल जाते हैं। मेन चौक  में दिशासूचक बोर्ड लगाना अति-जरूरी है। इस बारे में कोई भी अधिकारी या नगर कौंसिल ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। दिन में तो कार चालक किसी न किसी से रास्ता पूछ लेता पर रात में अक्सर वाहन चालक भटकते रहते हैं। 

इस संबंध में जब एक ट्रैफिक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब तो सब वाहनों में लोकेशन सिस्टम लगे होते हैं, उससे रास्ता पता चल जाता है। हालांकि जम्मू, पठानकोट व होशियारपुर से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन यहां मेन चौक में आकर भूल जाते है। नगर कौंसिल व स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि यहां मेन चौक व दूसरी सड़कों पर दिशासूचक बोर्ड लगाए जाएं ताकि चालकों को परेशानी न झेलनी पड़़े। 
 

bharti