चैकिंग दौरान बिना कागजात से चलती स्कूल बस को किया बाऊंड

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 12:51 PM (IST)

बंगा (चमन लाल/राकेश): ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज कुंदन लाल द्वारा रोजाना की तरह बंगा बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर जहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए, वहीं बिन कागजात से चलती एक स्कूली बस को बाऊंड भी किया गया। इस संबंधित बातचीत करते हुए ट्रैफिक इंचार्ज बंगा ने बताया कि उन्होंने समेत ट्रैफिक पुलिस पार्टी बस स्टैंड में नाकाबंदी की हुई थी और उनकी टीम की तरफ से मौके पर कई वाहनों के चालान काटे गए, जिस पर उपरोक्त एक निजी स्कूल की बस जिसके पास न स्कूल का नाम दर्ज था और न ही रूट दर्ज किया हुआ था, जब बस के चालक को बस के कागजात चैक करवाने के लिए कहा तो उक्त बस का चालक बस के जरूरी कागजात मौके पर नहीं दिखा सका। जिस पर उन्होंने उक्त बस को बाऊंड कर लिया।

बिना कागजात से चलती स्कूली बस ने एक बार फिर खोली पोल : छोटे बच्चों की जान जोखिम में डाल कर बिना कागजात से चलने वाली उक्त बस ने जहां स्कूली बसों की एक बार फिर से पोल खोल दी है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी की जांच के घेरे में है। क्या कहना है जिला चाइल्ड प्रोटैक्शन अधिकारी का : इस संबंध में जब बंगा में किसी निजी काम हेतु आए चाइल्ड प्रोटैक्शन अधिकारी स्माइली ङ्क्षथद व सोमल प्रीत और रमन कुमार के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वे आने वाले दिनों में जिला शहीद भगत सिंह नगर अधीन आते अलग-अलग स्कूलों की बसों की चैकिंग करेंगे ।

bharti