कर्मचारियों ने ट्रांसपोर्ट मंत्री व सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 10:31 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): पंजाब रोडवेज वर्कर्ज यूनि. की एक्शन कमेटी के आह्वान पर आज रोडवेज कर्मचारियों ने बस अड्डे पर गेट रैली करके ट्रांसपोर्ट मंत्री तथा पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। गेट रैली को संबोधित करते हुए कंडक्टर यूनियन के प्रदेश प्रधान तथा एक्शन कमेटी सदस्य सुरिन्द्र सिंह सोईता ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर लगातार टाल-मटोल की नीतियां अपना रही हैं। जिन मांगों को कर्मचारियों ने लंबे संंघर्ष के उपरान्त मंजूर करवाया था उन सुविधाओं को भी सरकार 1-1 करके छीनने में लगी हुई है। ट्रांसपोर्ट मंत्री कर्मचारियों के नाजायज तबादले कर रहे हैं, जबकि जिन कर्मचारियों ने तबादले के लिए विनय पत्र दिए थे उन्हें रोक लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले डेढ़ वर्ष से नई बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल करने के लिए टाल-मटोल कर रही है, जबकि बसों की कमी के चलते रूट बंद पड़े हैं, जिससे रोडवेज को चूना लग रहा है। इस दौरान वर्कशॉप यूनियन के प्रधान प्रीतम भगत, इंटक के मनजीत सिंह, वर्कशाप यूनि. के हरमेश चंद, कंडक्टर यूनि. के मनविन्द्र सिंह, दिलावर सिंह पनबस यूनि. इत्यादि ने भी गेट रैली को संबोधित किया। 

ये है कर्मचारियों की मांगें
पंजाब रोडवेज में आऊटसोर्स भर्ती पर मुकम्मल पाबंदी लगाई जाए। 
विभाग में कार्यरत कांट्रैक्ट मुलाजिम पक्के किए जाएं। 
ऋण मुक्त बसों को स्टाफ समेत पंजाब रोडवेज में शामिल किया जाए। 
बजट रखकर पंजाब रोडवेज में नई बसें डाली जाएं। 
समान कार्य-समान वेतन लागू करना।
रोड सेफ्टी बिल रद्द करना। 
दोषी चालक पर विभागीय टर्मिनेशन बंद करना। 
 कैटेगरी वाइज पदोन्नतियां करना। 

bharti