किसानों को मिट्टी की जांच करवाने के लिए किया प्रोत्साहित

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 11:34 AM (IST)

रूपनगर (विजय): भारतीय खोज परिषद नई दिल्ली के निर्देशानुसार पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना के जिला स्तरीय प्रसार संस्थान कृषि विज्ञान केंद्र रूपनगर द्वारा आत्मा तथा अंबुजा सीमैंट फाऊंडेशन रूपनगर के साथ मिल कर विश्व भूमि दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक प्रोफैसर (बागवानी) डा. संजीव आहूजा कृषि विज्ञान केंद्र रूपनगर ने की। कार्यक्रम में डा. संजीव आहूजा ने किसानी प्रति कृषि विज्ञान केंद्र की सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए किसानों को मिट्टी की जांच करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। 

कृषि विज्ञान केंद्र के मिट्टी वैज्ञानिक डा. उपेन्द्र सिंह ने मिट्टी परख के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गेहूं में सूक्ष्म तत्वों की कमी की पहचान तथा उनके इलाज पर रोशनी डाली। उन्होंने किसानों को मिट्टी के नमूने लेने के ढंग भी बताए। इस मौके पर डा. अशोक कुमार ने गेहूं को लगने वाले कीड़े तथा बीमारियों के बारे में किसानों को जागरूक किया। प्रोजैक्ट डायरैक्टर परमिन्द्र सिंह चीमा ने किसानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के प्रति अवगत करवाया। अंबुजा सीमैंट फाऊंडेशन रूपनगर से विष्णु त्रिवेदी ने किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य वृद्धि हेतु पराली को न जलाने व उसको खेत की मिट्टी में मिलाने की जानकारी दी। इस मौके पर डिप्टी प्रोजैक्ट डायरैक्टर विक्रांत धवन एवं राकेश कुमार की अगुवाई में किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य संबंधी कार्ड भी बांटे गए।

bharti