ई.टी.टी. विद्यार्थियों ने ट्रेनिंग कार्यक्रम का किया बायकाट

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 10:43 AM (IST)

रूपनगर(विजय): पंजाब स्टूडैंट यूनियन रूपनगर की अगुवाई में ई.टी.टी. विद्यार्थियों की तरफ से ट्रेनिंग कार्यक्रम का बायकाट कर रोष प्रदर्शन किया गया।इस मौके पर पी.एस.यू. के प्रांतीय नेता रणवीर रंधावा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती करने की बजाय ई.टी.टी. छात्रों को स्कूलों में अवैध तरीके से ट्रेनिंग पर भेज रही है। इससे सरकारी रोजगार प्रभावित हो जाएगा। छात्रों का ट्रेनिंग पीरियड बढ़ाकर उन्हें दूर-दराज स्कूलों में भेजा जा रहा है। सरकार निजीकरण नीतियों के चलते शिक्षा तंत्र को खराब कर रही है।


पी.एस.यू. नेता जगमनदीप सिंह ने कहा कि ट्रेनिंग कार्यक्रम बढने से उक्त विद्यार्थी अन्य कोर्सों में भी भाग नहीं ले सकते। सरकारी डाइट संस्थानों को बंद किए जाने की तरफ सरकार अग्रसर हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में ई.टी.टी. विद्यार्थियों द्वारा उक्त ट्रेनिग कार्यक्रम को पहले की तरह लागू करवाने के लिए शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की कोठी का घेराव 26 नवम्बर को करने का ऐलान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की तरह रूपनगर जिले में भी ई.टी.टी. छात्र ट्रेङ्क्षनग के संबंध में बायकाट जारी रखेंगे।

swetha