कनाडा भेजने के नाम पर फर्जी एजैंट ने 2.25 लाख रुपए ठगे

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 04:50 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): कनाडा भेजने के नाम पर 2.25 लाख रुपए की ठगी करने वाले फर्जी एजैंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में इंद्रजीत कुमार पुत्र बलवीर राम निवासी गांव भीण ने बताया कि उसने कनाडा जाने का सौदा मनप्रीत सिंह निवासी नवांशहर के साथ 13 लाख रुपए में किया था। जिसके चलते उसने उसके बैंक खाते में 2.25 लाख रुपए की राशि जमा करवा दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पैसे लेने के बाद कुछ महीनों तक वह उसे झूठे आश्वासन देता रहा लेकिन बाद में उसका फोन बंद आना शुरू हो गया। 

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने और एजैंट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच आर्थिक अपराध विंग के इंचार्ज इंस्पैक्टर सतनाम सिंह कर रहे हैं। थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने एजैंट मनप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह के खिलाफ 13 पंजाब ट्रैवल प्रोफैशनल एक्ट, 24 इमीग्रेशन एक्ट, 406, 420 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By

Sunita sarangal