फर्जी ट्रैवल एजैंट ने 2.5 लाख लेकर नहीं भेजा सिंगापुर, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 03:01 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): सिंगापुर भेजने के नाम पर 2.5 लाख रुपए की ठगी करने वाले फर्जी ट्रैवल एजैंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में जगमोहन सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी बंगा ने बताया कि उसने सिंगापुर जाने का सौदा ट्रैवल एजैंट का कार्य करने वाले गोगी सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव मागेवाल जिला बरनाला के साथ तय कर उसे अढ़ाई लाख रुपए दिए थे परन्तु पैसे लेने के बावजूद उसने उसे विदेश नहीं भेजा तथा अब उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। उसने बताया कि वह उक्त एजैंट को कई बार मिलने के लिए गया है परन्तु वह उसे नहीं मिला। 

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपने पैसे वापस करवाने तथा कानून तहत उक्त एजैंट के खिलाफ बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह की ओर से करने उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी बंगा की पुलिस ट्रैवल एजैंट गोगी पुत्र करनैल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Vaneet