बीमा राशि के लिए परिवार ने रच डाला बेटे की मौत का Drama

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 09:24 AM (IST)

काठगढ़(राजेश): कहावत है कि लालच बुरी बला है, क्योंकि लालच एक ऐसी आदत है जिसमें व्यक्ति कोई भी सीमा लांघ सकता है तथा लालची व्यक्ति अपने-पराए की भी परवाह नहीं करता। कुछ इसी प्रकार की एक घटना हलके के मंड क्षेत्र में पड़ते गांव में तब सामने आई जब एक परिवार ने अपने 34 वर्षीय पुत्र का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आशा वर्कर तक पहुंच की।जानकारी अनुसार हलके के गांव में एक व्यक्ति की लाखों रुपए की बीमा पॉलिसी थी जिसे हासिल करने के लिए परिवार के सदस्यों ने फिल्मी अंदाज में उक्त व्यक्ति की रात्रि के समय मौत हो जाने की घोषणा की, साथ ही उसके संस्कार का ड्रामा घर के समीप लकड़ी आदि जलाकर किया। हैरानी की बात यह है कि इस ड्रामे संबंधी पड़ोसियों को कानों कान खबर नहीं हुई।


इस ड्रामे संबंधी लोगों को तब पता चला जब उक्त मृत घोषित किए व्यक्ति का भाई आशा वर्कर के पास मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए गया। मौत के सबूत पुख्ता करने के लिए संबंधित आशा वर्कर ने पहले संबंधित गांव के सरपंच से संपर्क किया तथा गांव के अन्य कुछ लोगों से भी संपर्क किया जहां से पता चला कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।बात बढ़ने पर गांव के लोगों व रिश्तेदारों द्वारा पूछने पर उन्होंने सारी बात स्पष्ट की। जिस दिन उक्त मृत घोषित व्यक्ति के पाठ के भोग के लिए तिथि तय की थी वह घर आ गया। इस संबंधी मीडिया को उक्त आशा वर्कर से पूरे मामले संबंधी जानकारी प्राप्त हुई। उसने तैयार की गई मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी भी दिखाई व बताया कि उसने सभी फार्म तैयार कर लिए थे परन्तु मौत की पुख्ता जानकारी न होने के चलते उसने किसी अधिकारी से जांच नहीं करवाई थी। इस संबंधी हलका निवासियों में काफी चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News