किसानों ने कहा- एक तो खरीद की गति धीमी, ऊपर से  त्यौहार सिर पर, नहीं मिली पेमैंट

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 11:23 AM (IST)

रूपनगर (विजय): रूपनगर अनाज मंडी में 47,038 क्विंटल धान पहुंच चुका है लेकिन किसानों को अभी तक पेमैंट नहीं मिली है। वहीं धान की मंडी में धीमी खरीद होने की वजह से भी किसान परेशान हैं। इस संबंध में मंडी सुपरवाइजर हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि मंडी में शनिवार तक 47,038 क्विंटल धान की फसल पहुंच गई है। इसमें से पनग्रेन ने 16,867 क्विंटल, मार्कफैड ने 15,463 क्विंटल एवं पनसप ने 14,707 क्विंटल धान की खरीद की है। इसके अलावा लिफ्टिंग के मामले में 22 हजार बोरी मार्कफैड, 28 हजार बोरी पनग्रेन तथा 29,450 बोरी की लिफ्टिंग पूरी कर ली है। 

मौके पर मौजूद किसानों ने पेमैंट संबंधी समस्या को उजागर किया। उन्होंने बताया कि आढ़तियों की तरफ से उनके खाते में कोई पेमैंट नहीं डाली है जबकि त्यौहारों के दिनों के चलते उन्हें पैसों की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर आढ़तियों का कहना है कि सरकार की तरफ से उनके खाते में ही पेमैंट डाली नहीं गई है और इसी कारण वे आगे किसानों को भुगतान नहीं कर सके हैं। 

नवांशहर में धान की खरीद निर्विघ्न जारी: डी.सी.
नवांशहर(मनोरंजन): जिला नवांशहर की मंडियों में धान की खरीद निर्विघ्न जारी है और रविवार शाम तक 32243 मीट्रिक टन धान की फसल खरीदी जा चुकी है।
 डी.सी. विनय बुबलानी ने बताया कि जिले की मंडियों में धान की 4345 मीट्रिक टन आमद दर्ज पाई गई जिसमें से 5013 मीट्रिक टन की खरीद कर ली गई है। अब तक मंडियों में 35,007 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है। जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर रेनू बाला वर्मा के अनुसार मंडियों में धान की अब तक हुई खरीद के आंकड़ों मुताबिक पनग्रेन ने 9111 मीट्रिक टन, मार्कफैड ने 5760 मीट्रिक टन, पनसप ने 10,366 मीट्रिक टन, पंजाब राज गोदाम निगम ने 2751 मीट्रिक टन, पंजाब एग्रो ने 3241 मीट्रिक टन, भारतीय खुराक निगम ने 947 मीट्रिक टन और प्राइवेट व्यापारियों ने 67 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

bharti