रूपनगर बाईपास पर उगी घास से दुर्घटनाओं का भय

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 10:32 AM (IST)

रूपनगर(विजय): प्रदेश सरकार द्वारा रूपनगर में निर्माण किए गए मिनी बाईपास का रख-रखाव न होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। इसके साथ लंबी-लंबी घास व बूटी आदि फैली हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा कुछ वर्ष पहले रूपनगर पुलिस लाइन से लेकर गांव आसरों तक सतलुज दरिया के ऊपर से होता हुआ एक बाईपास बनाया गया ताकि रूपनगर शहर में वाहनों को प्रवेश न करना पड़े।

यह बाईपास 4 मार्गीय है और उसके बीचों-बीच एक डिवाइडर है जिस पर काफी घास व बूटी आदि उगी हुई है। यह घास सड़क के दोनों ओर फैली हुई है। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर भी जंगली बूटी की भरमार है, जिसको कभी काटा नहीं गया और घास-बूटी वाहनों के आगे आती है जिससे कई बार सामने वाला वाहन नजर नहीं आता। यदि जल्द इसे नहीं काटा गया तो इन दिनों धुंध के चलते दुर्घटनाएं होने का भय बना रहेगा है।

swetha