सेहत से खिलवाड़ : शूगर मिल से उडऩे वाली राख से आंखों को नुक्सान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:22 AM (IST)

 

नवांशहर (त्रिपाठी/ मनोरंजन): शहर के समाज सेवकों तथा शहर निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला प्रशासन को मांग पत्र सौंप कर नवांशहर की शूगर मिल से उडऩे वाली राख से हो रही स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलवाने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे गगन अग्निहोत्री, अशोक शर्मा तथा आर.के. मान ने डिप्टी कमिश्नर को सौंपे मांग पत्र संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि हवा में उडऩे वाली राख लोगों की आंखों में जा रही है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। इससे उनकी आंखों को नुक्सान पहुंचने का भय है। घरों तक उड़ कर आ रही इस राख से लोगों में और भी स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि जब से नवांशहर की शूगर मिल का सीजन शुरू हुआ है, उस दिन से ही मिल से राख उड़ कर शहर निवासियों के घरों तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी शहर निवासियों को शूगर मिल की राख की समस्या का सामना करना पड़ा था जिसके चलते धरने-प्रदर्शन भी आयोजित करने पड़े थे। इस अवसर पर सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

bharti