दूध से बने प्रोडक्ट के सैंपल भर कर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 11:27 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी,मनोरंजन): मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत काहन सिंह पन्नू मिशन डायरैक्टर तंदुरुस्त पंजाब-कम-कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब के आदेशों के तहत दूध तथा दूध से निर्मित प्रोडक्ट्स में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों को नथ डालने के लिए बड़े स्तर पर की जा रही औचक चैकिंग के तहत आज सहायक कमिश्रर फूड मनोज खोसला, फूड सेफ्टी अधिकारी राखी विनायक तथा डिप्टी डायरैक्टर डेयरी डिवैल्पमैंट विभाग दविन्द्र सिंह ने सुबह 5 बजे चंडीगढ़ रोड, आंसरों आदि स्थानों पर पुलिस विभाग के सहयोग से नाके लगाए।

इस दौरान दूध की सप्लाई करने वाले दोपहिया वाहन चालकों से दूध के 2 सैंपल, पतीसा मिठाई तथा कोकोनट का 1-1 तथा पनीर के 2 सैंपल भरे गए। सहायक कमिश्रर फूड खोसला ने बताया कि विभाग की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए नाके के दौरान होशियारपुर से नंगल के लिए सप्लाई हो रहे 5 क्विंटल पतीसे तथा कोकोनट लड्डू के सैंपल लेने के अतिरिक्त आंसरों से अलग-अलग स्थानों के लिए सप्लाई के लिए रखे 7 क्विंटल  पनीर से 2 सैंपल भरे हैं जिन्हें जांच के लिए लैबोरेटरी में भेजा गया है। 

bharti