न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी, 3 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 06:38 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी,मनोरंजन): वर्क परमिट पर न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देकर 27.59 लाख रुपए की हड़पने वाली 2 महिलाओं सहित 3 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में संतोख राम पुत्र दास राम निवासी गांव रहिपा थाना मुकंदपुर ने बताया कि वह ट्रैवल एडवाईजरी का काम करता है तथा इस संबंधी लाईसेंस होल्डर है।
उसने बताया कि उसके पास अजय कुमार,मनी कुमार तथा मिन्टू महे सहित कुछ लोग आए थे जो वर्क परमिट पर न्यूजीलैंड जाना चाहते थे। उसने बताया कि उक्त लोगों की उसने जगदीप कौर उर्फ दीप जो विदेश भेजने का काम करती है के साथ बातचीत करवाई थी। इसके उपरांत उक्त ट्रैवल एजेंट जगदीप कौर ने उक्त सभी लोगों के साथ उसके घर पर मुलाकात की। इस दौरान अर्शदीप तथा मनीष जस्सल भी उक्त एजेंट के साथ आए थे।
उसने बताया कि उक्त एजेंट की न्यूजीलैंड जाने के इच्छुक लोगों के साथ वर्क परमिट पर जाने का सौदा 13-13 लाख रुपए में तय हुआ था। इस संबंध में एजेंट ने बताया कि वह 3 से 6 लाख रुपए बतौर पेशगी लेगी तथा बाकी राशि न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद लिए जाएंगे। उसने बताया कि मौके पर ही उक्त व्यक्तियों ने अपने अपने पास्पोर्ट पेशगी राशि उक्त ट्रैवल एजेंट को दे दिए।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उक्त ट्रैवल एजेंट ने बताया कि उसे उक्त सौदे में जितना लाभ होगा उसमें से वह उसे कमिशन देगी। उसने बताया कि उक्त एजेंट ने 27 लाख रुपए की राशि लेने के बाद उन्हें जाली बीजे दे दिए । इस संबंध में जांच करवाने पर जब उक्त एजेंट से बात की तो उसने पैसे वापिस करने का वायदा किया परन्तु पैसे वापिस नही किए। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि न्यूजीलैंड जाने के इच्छुक लोगों को उसने अपने तौर पर पैसे वापिस कर दिए। परन्तु अब उक्त एजेंट उसे उसके पैसे वापिस नही कर रही है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करने तथा उक्त एजेंट के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त शिकायत की जांच एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना मुकंदपुर की पुलिस ने ट्रैवल एजेंट जगदीप कौर उर्फ दीप पत्नी मनजीत सिंह निवासी चक्क साबू थाना फिल्लोर, अर्शदीप कौर पत्नी मनजोत सिंह निवासी फतिहपुर राजपूता थाना जंडियाला जिला अमृतसर हाल निवासी लसाडा तथा मनीश जस्सल पुत्र बूटा राम जस्सल निवासी फगवाड़ा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here