गैस सिलैंडर लीक होने से घर को लगी आग, बाल-बाल बचे पति-पत्नी

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 04:02 PM (IST)

तलवाड़ा (टंडन): तलवाड़ा सैक्टर-3 के एक मकान मालिक पूर्ण सिंह ने बताया कि 30 नवम्बर को मैंने गैस का सिलैंडर जैसे ही खाली होने के बाद नया सिलैंडर लगाया तथा रैगुलेटर लगाकर जब चूल्हा जलाने लगा तो अचानक रसोई में आग लग गई जिस कारण रसोई का तथा बरामदे में पड़ा सारा समान जल गया और छत का पंखा, आर.ओ. कमरे में लगे एल.ई.डी. समेत सारा समान क्षतिग्रस्त हो गया।

आग इतनी भयंकर थी की मैं तथा मेरी पत्नी ने भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर फायर-ब्रिगेड की टीम ने पहुंच कर आग बुझाई। पूर्ण सिंह ने बताया कि करीब 60 हजार का घरेलू सामान जला है। उन्होंने इंडियन गैस एजैंसी से नुक्सान की भरपाई की मांग की है। उधर इस वार्ड की पार्षद कलावती मौके पर पहुंची  तथा उसने कहा कि गैस एजैंसी पूर्ण सिंह के नुक्सान की भरपाई करे तथा गैस एजैंसी वाले भी घरों में सिलैंडर देते समय सेफ्टी का ध्यान रखें।

Vatika