सहायक फूड कमिश्नर ने जिमों में मारा छापा, डायटरी सप्लीमैंट, एनर्जी ड्रिंक पाऊडर के भरे सैम्पल

punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 10:58 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): मिशन तंदरुस्त पंजाब तथा कमिश्नर फूड एंड ड्रग पंजाब काहन सिंह पन्नू के निर्देशों  के तहत राज्य के लोगों को मिलावट रहित तथा गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मिलावटी पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत आज सहायक कमिश्रर फूड मनोज खोसला तथा फूड सेफ्टी अधिकारी संगीत सहदेव के नेतृत्व वाली टीम ने नवांशहर के सलोह रोड तथा राहों रोड पर स्थित 2 जिमों पर औचक छापामारी कर जिम में नौजवानों को बेचे जा रहे डायटरी सप्लीमैंट तथा एनर्जी ङ्क्षड्रक  पाऊडर का 1-1 सैंपल भरा। 

सहायक कमिश्रर ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि कुछ जिम संचालक युवाओं को डुप्लीकेट सप्लीमैंट प्रोडक्ट की सेल कर रहे हैं जिससे युवाओं की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस उपरांत टीम ने 2 विभिन्न फ्लोर मिलों पर औचक जांच करके आटे के 2 तथा मस्टर्ड आयल का 1 सैंपल लिया। इसी तरह पुरानी दाना मंडी में एक दुकान से हरियाणा राज्य में निर्मित देसी घी का एक सैंपल लिया।  सहायक कमिश्रर मनोज खोसला ने बताया कि भरे गए सभी सैंपलों को जांच के लिए लैबारेटरी भेजा गया है तथा रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। 

bharti