फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने 7 खाद्य पदार्थों के भरे सैंपल

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 11:43 AM (IST)

नवांशहर (स.ह., मनोरंजन): मिशन तंदुरुस्त पंजाब मुहिम के तहत त्यौहारों के मद्देनजर मिलावटखोरी के खिलाफ मुहिम में और तीव्रता लाते हुए  जिले में बाहर के राज्यों तथा जिलों से आने वाले सामान की चैकिंग करके 7 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए। सहायक कमिश्नर (फूड) मनोज खोसला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मिलावटखोरी को पूर्णता रोकने के लिए फूड सेफ्टी अधिकारी राखी विनायक तथा संगीता सहदेव पर आधारित टीमों की ओर से आज आंसरो, भद्दी तथा गढ़शंकर रोड पर विशेष नाके लगाकर दूसरे जिलों तथा राज्य से आने वाली वस्तुओं जिसमें नमकीन, आइसक्रीम तथा रस इत्यादि के सैंपल भरे गए।

इसके अतिरिक्त बंगा रोड, कुलाम रोड तथा राहों रोड पर कोल्ड स्टोरों की चैकिंग करके खोया, मिठाइयां तथा अन्य खाद्य वस्तुओं की जांच की गई। खोसला ने दुकानदारों तथा व्यापारियों को अपील की कि वे खोया, पनीर इत्यादि दूूध से तैयार होने वाली वस्तुओं को बाहर से मंगवाने के स्थान पर स्वयं अपने सामने तैयार करवाएं ताकि बाहर से मंगवाए जाने वाले दूध प्रोडक्टों में मिलावट होने के चलते लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो। 
 

bharti