रूस भेजने के नाम पर 2 युवकों से 8 लाख ठगे
punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 01:56 PM (IST)

नूरपुर बेदी(भंडारी): 2 युवाओं को विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी के मामले में नूरपुर बेदी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है।एस.एस.पी. रूपनगर को दी गई शिकायत के माध्यम से कुलविन्द्र सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी झज्ज ने बताया कि रिशव धीमान पुत्र नरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार पुत्र पहू लाल तथा गुरबख्श कौर व पिंकी पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी झज्ज ने विदेश में सैटल करवाने की बात कही थी जिन्होंने बताया कि रिशव कुमार ट्रैवल एजैंट का कार्य करता है तथा वह उसे विदेश भेजकर सैटल कर देगा।
अगस्त 2019 में विदेश जाने के लिए उन्होंने 2 लाख 60 हजार रुपए कैश तथा 1 लाख 40 हजार रुपए बैंक द्वारा उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। उसने बताया कि उन्होंने रिशव कुमार के साथ रूस जाने की बात पक्की की जिसके साथ लिखित तौर पर कार्रवाई की गई। सितम्बर 2019 में उक्त व्यक्तियों ने उसे घर बुलाया तथा बताया कि रशिया का वीजा तैयार हो गया और उनसे 80 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की। 20 अक्तूबर, 2019 को उसे रशिया के लिए रवाना किया गया तथा भरोसा दिया गया कि वहां उसे रिहायश व भोजन सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और बाद में जल्द बिजनैस वीजा लगवाया जाएगा। उनका एक साथी उसे होटल में छोड़ कर उससे 300 डॉलर ले गया पर होटल में प्रत्येक वस्तु का बिल उसे ही भुगतान करना पड़ा।
होटल पहुंचने पर उसे पता चला कि उसे होटल की रिजर्वेशन भी फर्जी प्रदान की गई थी जिसके चलते उसे यहां 40 हजार रुपए का भुगतान करना पड़ा। जब उसने रशिया में परेशान होने संबंधी जानकारी रिशव कुमार को फोन पर दी तो 18-19 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 8 नवम्बर को वह अपने निजी खर्चे से भारत वापस लौट आया, 9 नवम्बर को जब अपने अभिभावकों तथा पंचायत सहित आरोपियों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने इन्कार कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी 2 कनाल जमीन बेचकर उक्त व्यक्तियों को पैसे दिए थे। डी.एस.पी. आनंदपुर साहिब ने जांच में पाया कि एजैंट रिशव धीमान तथा शिकायतकत्र्ता आपस में पड़ोसी हैं। रिशव धीमान ने शिकायतकत्र्ता कुलविन्द्र सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी झज्ज तथा उसके एक अन्य रिश्तेदार गुरप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी जटपुर से 4-4 लाख सहित कुल 8 लाख रुपए ले लिए तथा बाद में उन्हें रूस भेज दिया परंतु करार मुताबिक कम्पनी में काम नहीं दिलाया गया जिसके चलते उन्हें लौटना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में रिशव धीमान पर धारा 420 तहत केस दर्ज कर लिया है।