अमरीका भेजने का झांसा देकर 4 लाख रुपए की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 01:40 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी,मनोरंजन): अमरीका भेजने के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी करने वाले दम्पति के खिलाफ थाना मुकंदपुर की पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।एस.एस.पी. को दी शिकायत में बूटा सिंह पुत्र प्यारा राम निवासी ङ्क्षझगड़ा ने बताया कि उसने अपने लड़के को अमरीका भेजने का सौदा ट्रैवल एजैंट शाम सिंह पुत्र किशन लाल तथा उसकी पत्नी मनजीत कौर निवासी गांव बिज्जो तहसील गढ़शंकर (होशियारपुर) के साथ करके उन्हें 4 लाख रुपए तथा पासपोर्ट दिया।

शिकायतकत्र्ता ने बताया कि अदा की गई राशि में 2.50 लाख रुपए उक्त मनजीत कौर ने उनसे घर आकर लिए थे, जबकि 1.50 लाख रुपए शाम सिंह को दिए थे जिन्होंने जल्द ही उसके लड़के मुहबत पाल को अमरीका भेजने का भरोसा दिया था परन्तु उक्त एजैंटों ने न तो उसके लड़के को विदेश भेजा तथा न ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं। उसने बताया कि उक्त एजैंटों ने उन्हें 2 चैक भी दिए थे परन्तु बैंक में जाने पर बताया गया कि उनके खाते में पैसे ही नहीं है। उक्त शिकायत की जांच ए.सी.पी. सरताज सिंह चाहल द्वारा करने के उपरान्त दी गई रिपोर्ट के आधार पर थाना मुकंदपुर की पुलिस ने आरोपी दम्पति ट्रैवल एजैन्टों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vatika