वर्क परमिट की जगह टूरिस्ट वीजा पर भेजा मलेशिया

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 03:36 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): 2 युवकों को वर्क परमिट पर मलेशिया भेजने का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी 2 एजैन्टों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। टूरिस्ट वीजा पर ही एजैंट द्वारा मलेशिया की एक कंपनी में लगवाए कार्य दौरान मलेशिया की इमीग्रेशन कंपनी द्वारा गैर-कानूनी काम करते पकड़े गए युवकों को करीब 50 दिन तक हिरासत में रखा गया। 

एस.एस.पी. को दी शिकायत में परमजीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव पद्दी मट्टवाली तहसील बंगा ने बताया कि उसने अपने एक अन्य दोस्त विकास कुमार पुत्र लाखन सिंह हाल निवासी बखलोर के साथ एजैंट गुरदीप चंद पुत्र संसार राम निवासी गुड़ापड़ तथा अवतार सिंह पुत्र स्वर्णा राम तथा शैली पत्नी अवतार सिंह निवासी जालंधर के साथ वर्क परमिट पर मलेशिया जाने की बात की थी जिसके लिए उक्त एजैंटों को 1.5-1.5 लाख रुपए दिए थे, परन्तु उक्त एजैंटों ने उन्हें 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर मलेशिया भेज दिया। वहां पहुंचने के कुछ दिन बाद बिना वर्क परमिट के कागज तैयार करवाकर उन्हें काम पर भेज दिया।

अभी उन्हें काम करते 1 महीना ही बीता था कि मलेशिया इमीग्रेशन कंपनी ने रेड करके उन्हें बिना दस्तावेजों के आरोप में पकड़ लिया तथा करीब 50 दिन तक अपनी हिरासत में रखने के बाद डिपोट करके वापस भारत भेज दिया। कंपनी की ओर से उन्हें वेतन भी नहीं दिया गया। उसने बताया कि उक्त एजैंटों ने उनके पैसे वापस करने का वायदा भी किया था परन्तु अब पैसे वापस न करके टाल-मटोल कर रहे हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने अपने पैसे वापस करवाने तथा एजैंटों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। 
 

Punjab Kesari