गहने दोगुना करने का लालच देकर करते थे ठगी, मामी-भांजा गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 10:45 AM (IST)

नंगल (सैनी): नंगल पुलिस ने एक व्यक्ति को कथित साधु और उसकी सेविका बन कर लोगों से गहने दोगुने करने का झांसा देकर लूटने के आरोप में काबू किया है। नंगल थाने में डी.एस.पी. सतीश कुमार ने प्रैस वार्ता कर बताया कि यह गिरोह पिछले वर्ष नंगल इलाके में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और लोगों ने इसकी शिकायत नंगल पुलिस को दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से 2 चूड़ियां, कानों के टॉप्स, एक सोने और एक चांदी की अंगूठी बरामद कर ली है और बाकी केसों में उनसे रिमांड में पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे और आखिर अब उक्त लुटेरों द्वारा लूट का प्रयास करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। डी.एस.पी. ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सोहन लाल उर्फ सोनू उर्फ योगी और उसकी मासी निवासी रेलवे रोड़ तरनतारन के रूप में हुई है।

डी.एस.पी. ने बताया कि ये दोनों भोली-भाली और बुजुर्ग औरतों को अपना निशाना बनाते थे। उन्होंने कहा कि पहले औरत किसी महिला को रोककर उसे बताती थी कि आपको योगी महाराज बुला रहे हैं और यह जो भी कहते हैं वो सत्य होता है और सभी दुख-दरिद्र दूर कर देते हैं। डी.एस.पी. ने बताया कि जब महिला उनके जाल में फंस जाती थी तो उसे कहा जाता कि आप ने जो भी गहने पहने हैं वे रूमाल में बांधकर योगी महाराज को दे दो और वे दोगुने हो जाएंगे परंतु वे असली गहने अपने कब्जे में लेकर दूसरे रूमाल में बांधे डुप्लीकेट गहने देकर रफू चक्कर हो जाते थे और महिला को कहते थे कि आपने पीछे मुड़कर नहीं देखना नहीं तो यह दोगुने नहीं होंगे और आपके कष्ट भी दूर नहीं होंगे।

नंगल में दे चुके हैं 4 वारदातों को अंजाम

डी.एस.पी. ने बताया कि इस तरह ये ठग नंगल में 4 वारदातों को अंजाम दे चुके थे और अब जाकर पुलिस के हाथ लगे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ दर्ज मामलों में दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और अदालत ने उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि कथित आरोपी सोहन लाल की जो मासी है उसे उसके घरवाले ने छोड़ दिया है और अब यह भानजे के साथ ही रह रही है और वही इसका पालन पोषण करता है।

चिट्टा पीने का आदी है पकड़ा गया आरोपी

इस मौके पर कथित आरोपी सोहन लाल ने बताया कि वह चिट्टा पीने का आदी है और वह जो भी लूटपाट करता था उसे वह नशे में ही लगा देता था। उन्होंने कहा कि यह गहने तरनतारन में ही बेचते थे। पकड़े गए कथित आरोपी और महिला ने अपने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे अब तक नंगल में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। कथित आरोपी सोहन लाल ने बताया कि वे साधु के भेष बदलकर महिला के सहयोग से वारदातों को अंजाम देते थे। इस मौके पर नंगल के एस.एच.ओ. दानिशवीर सिंह, जांच अधिकारी व अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News