जार्डन भेजने के नाम पर मारी 1.08 लाख रुपए की ठगी

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 09:33 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): बतौर सिक्योरिटी गार्ड जार्डन भेजने के नाम पर 1.08 लाख रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजैंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी गई शिकायत में सतनाम सिंह पुत्र हरबिलास निवासी नई आबादी नवांशहर ने बताया कि उसने अपने लड़के राज कुमार को जार्डन भेजने के लिए सिक्योरिटी गार्ड का साक्षात्कार कपूरथला स्थित ट्रैवल एजैंट के दफ्तर में करवाया था। उसका बेटा साक्षात्कार में पास हो गया था जिस पर ट्रैवल एजैंट ने 15 नवम्बर, 2016 को मैडीकल करवाने के लिए कहा जिसमें भी पास होने पर ट्रैवल एजैंट ने 10 हजार रुपए बतौर पेशगी जमा करवाने तथा शेष 98 हजार रुपए वीजा लगने के बाद जमा करवाने की बात की।

उसने बताया कि ट्रैवल एजैंट के कहने पर उसके दफ्तर में 10 हजार रुपए की राशि जमा करवा दी थी जिसके उपरांत उक्त एजैंट ने वीजा लगने की बात कह कर 11 फरवरी, 2017 को चंडीगढ़ जाते समय नवांशहर से 98 हजार रुपए की राशि ले ली और जाली वीजा दे दिया परंतु 8 महीने बीत जाने के बाद भी उसके लड़के को जार्डन नहीं भेजा तथा न ही उनके पैसे वापस किए।पुलिस को दी शिकायत में उसने ट्रैवल एजैंट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने तथा उसकी राशि वापस करवाने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच आॢथक अपराध विंग के इंचार्ज की ओर से करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने एजैंट टीटू चंद निवासी कपूरथला के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

swetha