कांट्रैक्ट मैरिज करवा कर आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 3.10 लाख ठगे

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 11:44 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): कांट्रैक्ट मैरिज करवा कर आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 3.10 लाख रुपए ठगने के आरोप के पुलिस ने 2 फर्जी एजैंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में जसवीर कुमार पुत्र मदन लाल निवासी जीतपुर थाना पोजेवाल ने बताया कि उसने रणजीत सिंह उर्फ काका पुत्र शिव देव सिंह निवासी चांदपुर रुढकी तथा परमजीत निवासी बलाचौर के साथ कांट्रैक्ट मैरिज के आधार पर आस्ट्रेलिया जाने का सौदा किया था। 

उसने बताया कि उक्त एजैंटों ने उससे 3.10 लाख रुपए लेकर 6 बैंड हासिल करने वाली एक लड़की के साथ 1 नवम्बर, 2017 को कांट्रैक्ट मैरिज करवाई थी। उसने बताया कि डेढ़ वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी उक्त एजैंटों ने न तो उसकी फाइल आस्ट्रेलिया एम्बैसी में लगाई तथा न ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं। पुलिस से गुहार लगाते हुए उसने अपने पैसे वापस करवाने तथा आरोपी एजैंटों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। 

उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. (सी.ए.सी.) जतिन्द्र सिंह से की गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने रणजीत सिंह उर्फ काका तथा परमजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By

Sunita sarangal