1.88 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 3 आरोपी नामजद

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 11:12 AM (IST)

रूपनगर(विजय): सिटी पुलिस रूपनगर ने 1.88 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में 3 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। 

शिकायतकर्ता संजीव गोयल पुत्र सुरेश चंद्र गोयल निवासी आदर्श नगर रूपनगर अनुसार वह एक कम्पनी में बतौर मैनेजर तैनात था और यह कम्पनी आर.डी. तथा एफ.डी. के माध्यम से बचत योजनाएं चलाती थी और मैच्योरिटी के बाद योजना का लाभ लोगों को दिया जाता था। वर्ष 2017 में कम्पनी ने अपना नाम बदल लिया और इस दौरान बचत योजनाओं दौरान एकत्रित 1,88,54,159 रुपए हड़प लिए गए। इस मामले में सहायक पुलिस कप्तान रूपनगर की जांच के बाद सिटी पुलिस रूपनगर ने आरोपी नितिन कुमार श्रीवास्तव निवासी पलहानी, आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश), अनिरुद्ध प्रसाद त्रिपाठी निवासी अलगटपुर शिव मंदिर गौरखपुर घगसारा (उत्तर प्रदेश) तथा भोला नाथ निवासी निवासी चौहान पत्ती मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News