कनाडा भेजने का झांसा देकर 1.50 लाख की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 03:53 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): कनाडा भेजने के नाम पर 1.50 लाख रुपए की ठगी करने वाले 2 फर्जी एजैंटों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में सतिन्द्र सिंह बैंस पुत्र कुलजीत सिंह निवासी गांव चक्क बिलगा थाना बहराम ने बताया कि वह कनाडा जाने की इच्छा रखता था तथा उसे जानकारी मिली थी कि गांव खोतरा का डाक्टर जो गांव कुलथम में दुकान करता है, लोगों को विदेश भी भेजता है। वह उक्त डाक्टर को मिला तो उसने बताया कि वर्क परमिट पर वह उसे कनाडा भेज देगा जिसके लिए 20 लाख रुपए लगेंगे परन्तु उसे पहले अढ़ाई लाख रुपए देने होंगे। उसने उक्त डाक्टर के कहने पर अढ़ाई लाख रुपए तथा अपना पासपोर्ट गांव खोथडा निवासी बलजिन्द्र सिंह को दे दिए जिसने बताया कि वह 3 महीनों के भीतर उसे विदेश भेज देगा। 

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि 3 महीने का समय बीत जाने के उपरान्त भी उक्त लोगों ने उसे कनाडा नहीं भेजा तथा न ही उसके पैसे वापस कर रहे हैं। उसने बताया कि उक्त डाक्टर के पास बार-बार जाने के बाद उसने 1 लाख रुपए वापस कर दिए परन्तु बाकी पैसे वापस करने के स्थान पर उसे धमकियां देनी शुरू कर दीं। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करने तथा फर्जी एजैंटों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत की जांच आर्थिक आपराधिक विंग की ओर से करने के उपरान्त पुलिस ने ट्रैवल एजैंट बलजिन्द्र सिंह पुत्र पमरजीत सिंह निवासी सलारपुर हाल निवासी खोथडा तथा विजेन्द्र कुमार उर्फ विजय कुमार (डाक्टर) के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
 

Mohit