दुबई भेजने के नाम पर 75 हजार ठगे

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 10:11 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): दुबई भेजने का झांसा देकर 75 हजार रुपए ऐंठने वाले फर्जी एजैंट खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

 एस.एस.पी. को दी शिकायत में रवि कुमार पुत्र कुलविंद्र राम निवासी गांव फराला थाना बहराम ने बताया कि उसने दुबई जाने का सौदा एजैंट सुरिन्द्र कुमार पुत्र पूर्ण चंद निवासी नंगल छांगा थाना राहों हाल निवासी सैक्टर 20, चंडीगढ़ के साथ 1.20 लाख रुपए में किया था।  उक्त एजैंट ने विभिन्न तारीखों में उससे 75 हजार रुपए की राशि लेने के बाद कहा कि बाकी राशि दुबई पहुंचने के बाद देनी होगी परंतु उक्त एजैंट ने उसे केवल जाली वीजा ही दिया तथा टिकटें क्लीयर नहीं करवाईं।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त एजैंट ने कई अन्य युवकों से भी विदेश भेजने के नाम पर पैसों की ठगी की है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने तथा आरोपी एजैंट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच आर्थिक अपराध विंग नवांशहर की ओर से करने के उपरान्त थाना सिटी बंगा की पुलिस ने आरोपी एजैंट सुरिन्द्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

swetha