कलाकारों के ग्रुप में विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए ठगे

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 08:53 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): चौकी इंचार्ज मेहली ए.एस.आई. पुरुषोत्तम लाल की पुलिस पार्टी ने कलाकारों को विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी प्रोमोटर को गिरफ्तार किया है।

मामले संबंधी जानकारी देते हुए ए.एस.आई. ने बताया कि एस.एस.पी. नवांशहर को दी गई शिकायत में राम दास पुत्र दौलत राम निवासी पंडोरी थाना सदर फगवाड़ा (कपूरथला) ने शिकायत दी थी कि हरमेश लाल पुत्र अजीत राम निवासी मन्नहाना थाना मेहटीयाना (होशियारपुर) ने उसे कलाकारों को विदेशी टूर पर भेजने का प्रोमोटर होने का भरोसा देकर उसे विदेश भेजने का झांसा देकर 6.50 लाख रुपए लिए थे, परन्तु न तो उक्त प्रोमोटर ने उसे विदेश भेजा व न ही उसके पैसे वापस किए।

ए.एस.आई. पुरुषोतम लाल ने बताया कि उक्त शिकायत की जांच के उपरान्त थाना बहराम की पुलिस ने आरोपी एजैंट के खिलाफ 10 जून को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। पुरुषोत्तम लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के और भी 3 मामले दर्ज हैं तथा अदालत में आरोपी को पी.ओ. करार देने की कार्रवाई भी चल रही थी। ए.एस.आई. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

swetha